बाबा दरबार में की सुख शांति की कामना एवं भव्यता भी निहारी
-सुरेश गांधी
वाराणसी : हीरो नंबर एक के रूप में मशहूर अभिनेता गोविंदा ने रविवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके अलावा उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और माता अन्नपूर्णा के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम देखकर गोविंदा अभिभूत नजर आएं। बता दें, वह निजी कार्यक्रम से बनारस आए थे। इसी कड़ी में उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन और पूजन किया। इस दौरान गोविंदा ने मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा कारीडोर परिसर का भ्रमण कर बाबा से सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की। बाबा दरबार पहुंचने पर उन्होंने अपने चाहने वालों को भी निराश नहीं किया और जिन लोगों ने अनुरोध किया उनके साथ सेल्फी भी ली।
वहीं दोपहर में बाबा दरबार की स्वर्णमयी भव्यता को देखकर गोविंदा मंत्र मुग्ध नजर आए। बाबा दरबार की महिमा का भी उन्होंने बखान करते हुए अपनी यात्रा का उद्देश्य निजी तौर पर बताया। कहा कि वह बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं। बाबा के मुख्य शिखर को नमन कर सविधि दर्शन पूजन अर्चक श्रीकांत मिश्र के सानिध्य में हुआ। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ धाम की भव्यता अब और भी बढ़ गई। बाबा की कृपा सब पर बनी रहे। मन्दिर प्रशासन की ओर से उमेश सिंह ने उनको अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया गया। इसके साथ ही अन्नपूर्णा मन्दिर में मां भगवती के दर्शन किए तो मन्दिर की ओर से चुनरी और माता का चित्र उनको भेंट किया गया।