डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

संगठन की मजबूती के लिए गांव-गांव, घर-घर जाकर जागरूकता अभियान शुरू करें कार्यकर्ता : भवन नाथ

लखनऊ : डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को संगठन के विकास व विस्तार पर विशेष चर्चा हुई। रविवार को डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ के केंद्रीय कार्यालय डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच फ्लैट नंबर 2 चंचल कॉन्प्लेक्स निकट बर्लिंगटन चैराहा लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व आईएएस राम बहादुर बतौर मुख्य अतिथि ने तथागत बुद्ध एवं बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित की। केपी राहुल ने बुद्ध वंदना त्रिसरण पंचशील से कार्यक्रम की शुरुआत की। बैठक में विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, लखनऊ सहित 65 जिलों के जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मंडल प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी एवं सरकार ने संगठन के विकास एवं विस्तार के साथ-साथ शिक्षा बेरोजगारी सामूहिक हत्या बलात्कार एवं उत्पीड़न को लेकर अपने—अपने विचार रखे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गांव—गांव, नगर—नगर, मोहल्ले—मोहल्ले जाकर जागरूकता अभियान शुरू करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्य बनाएं, तभी संगठन मजबूत होगा। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक तथा पूर्व आईएएस राम बहादुर ने कहा कि डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच भारत के 26 प्रदेशों सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, सभी को चाहिए कि उनसे कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के कारवां को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आसाराम सरोज ने बैठक में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर एसपी सिंह राष्ट्रीय महासचिव ने किया। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को मेहनत और लगन से आगे बढ़ाना होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसपी सिंह, राधेश्याम राम, आसाराम सरोज, राम सिंह प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश राम अशरे पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, मोहम्मद हनीफ खान प्रदेश महासचिव यशपाल सिंह, फतेह बहादुर उत्तराखंड प्रभारी, आदित्य वर्मा प्रभारी अवध प्रांत, राकेश चंद्रा राणा प्रभारी पूर्वांचल, डॉ अनिल कुमार, डॉ जय प्रकाश, राम विरज रावत ,सोहन लाल रावत, सुभाष चंद्र, शिव बालक, जयकरन, पितांबर प्रसाद, अमर नाथ प्रभारी फूलपुर विधानसभा, उर्मिला गौतम, विश्वराज बौद्ध, अंगूरी धारिया, इंजीनियर रचना, डॉ पीके राजवंशी, डॉ धीरेंद्र माथुर, डॉ ईश्वर चंद जयसवाल, डॉ अयोध्या प्रसाद, इंजी रामदयाल पासी, हीरामन, ओमप्रकाश, दीपराज रावत, भारत वीर, सीताराम आर्या, आर. एस.रावत, रामसजीवन, सुनील कुमार, अनिल भारती, शैलेश धानुक, राजेश कु पासवान,पीताम्बर प्रसाद, सोहनलाल रावत, आरएन पासी (राजन), चंद्रशेखर, राम औतार, एडवोकेट अम्बर लाल, सुरेंद्र लाल रावत, चरन सिंह, बाल किशुन, मदन लाल, श्रवण सरोज, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार हांडा, विजेंद्र हांडा, भगवान सिंह गुज्जर, अंकित राज, मोहम्मद समीउल्लाह मंसूरी, संतराम गुप्ता, पृथ्वीराज यादव, ज्वालाप्रसाद, नीलमणि नरसिंह राव, राजकिशोर, बौद्ध अरविंद सिंह पटेल, भानु किशोर, राम मिलान, मंशाराम, प्रेमचंद एडवोकेट, गयात्रि रावत, एसआर रावत, हरीश चंद्र, सोमनाथ सरोज, बालक राम, आशीष कुमार नीलम राव, ओम कुमार, संतोष कुमार, उदय भईया, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।