आसमान में छाए बादल तो उमस से मिली राहत, मंगलवार को पूरे प्रदेश में आंधी-पानी की संभावना

लखनऊ : शनिवार देर रात से ही आसमान में बादल और कई जगहों पर हल्की बारिश से मौसम राहतभरा हो गया है। सोमवार तक पूरे प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश के साथ ही तेज हवा चलने का भी अनुमान है। यह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 24 मई को कुछ जगहों पर मौसम खराब रह सकता है लेकिन 23 मई को पूरे प्रदेश में आंधी और पानी की संभावना है। उन्होंने कहा कि इससे तापमान में गिरावट आयेगी और आगे और गिरावट आने की संभावना है लेकिन आर्द्रता बढ़ने के कारण उमस बढ़ेगी। इससे लोगों को अभी राहत मिलने वाली नहीं है। प्रदेश के बड़े शहरों में दोपहर का तापमान प्रयागराज का 30.4 डिग्री, बहराइच को 26.8 डिग्री, बरेली का 30.4 डिग्री, फुर्सतगंज का 31.2, गोरखपुर का 23.6, मेरठ का 29.4 डिग्री और लखनऊ का 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि गोरखपुर की आर्द्रता सर्वाधिक 76 प्रतिशत रही।