पटना समेत बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश, ओले गिरे

पटना : राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में रविवार को प्री-मानसून बारिश हुई है। इस दौरान तेज आंधी चलने के साथ ओले भी गिरे हैं। कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी है। इस दौरान कहीं पेड़ तो कहीं बिजली के पोल उखड़ गए। सीतामढ़ी और बेतिया में सुबह से तेज आंधी के साथ बारिश हुई। औरंगाबाद के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। बिहार में दो दिन के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।

शनिवार को 24 घंटे में उत्तर पूर्व भागों के अनेक स्थानों एवं उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य दक्षिण पूर्व भाग के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। पटना में भी रात में पूरी रात गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हुई। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के संजय कुमार का कहना है कि राजस्थान से असम तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसलिए प्रदेश के उत्तरी भाग में तेज बारिश के आसार हैं। खासकर सीमावर्ती जिलों में ज्यादा बारिश होगी। बिहार में फिलहाल हो रही बारिश प्री मानसून की है। मानसून के अभी बिहार पहुंचने के लिए दो से तीन हफ्तों का इंतजार करना पड़ सकता है।