रानी अवंतीबाई महिला चिकित्सालय सहित विकासखंडों में मनाया गया माहवारी स्वच्छता दिवस

लखनऊ : रानी अवंतीबाई जिला महिला चिकित्सालय के साथिया केंद्र में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनोज अग्रवाल ने कहा- माहवारी से संबंधित मिथक व भ्रांतियों को खत्म करने के उद्देश्य से हर साल 28 मई को अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है किशोरियों को माहवारी के दौरान साफ सफाई रखने के बारे में अवश्य जागरूक करना है क्योंकि साफ सफाई के अभाव में अनेक बिमारियां हो सकती हैं। इस मौके पर क्वीन मेरी अस्पताल के महिला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा.उमा सिंह ने कहा- माहवारी के दौरान सफाई एवं माहवारी प्रबंधन के बारे में महिलाओं और किशोरियों को बताना बहुत आवश्यक है। माहवारी के दौरान सेनिटरी नैपकिन या सूती कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। नैपकिन का निस्तारण सही तरीके से करना बहुत जरूरी होता है। साथ ही अगर सूती कपड़े का प्रयोग कर रहे हैं तो उसे अच्छे से धोकर और तेज धूप में सुखाकर ही दोबारा प्रयोग में लाना चाहिए।

इस अवसर पर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ एडोलेसेंट हेल्थ की प्रमुख डा. सुजाता देव ने कहा- किशोरावस्था के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं जो किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए साथिया केंद्र किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं रानी अवंतीबाई जिला महिला चिकित्सालय में खोले गए हैं। जहां पर किशोरियों को निशुल्क सेवाएं दी जाती हैं। डा. सुजाता ने कहाइस आयु में खान पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत होती है। इसलिए संतुलित एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए तथा जंक फूड से दूरी बनानी चाहिए। इस अवसर पर साथिया केंद्र की सलाहकार अंजू, चित्रांशी सहित केंद्र के अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किशोरियां उपस्थित रहीं। इसके अलावा गोसाई गंज, मोहनलालगंज एवं बक्शी का तालाब ब्लॉक के 40 गांव में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर चिकित्सकों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम की टीम ने किशोरियों को माहवारी के दौरान साफ सफाई तथा पोषण के विषय मे जानकारी दी।