बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) : जिले के खुशहालपुर गांव के पास एनएच 235 पर मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ जा रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे और एक महिला बी शामिल है। सूचना पाक डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। मृतकों में बुलंदशहर के हार्दिक माहौर, वंश माहौर, हिमांशु अग्रवाल, पारस और शालू हैं। दामिनी, जसवंत, सिंकी, रिंकी, हरेंद्र और बेबी हादसे में घायल हुए हैं।
हुबली में सड़क हादसा, सात की मौत, 26 घायल
हुबली : कर्नाटक के हुबली जिले के बाहरी इलाके में एक यात्री बस और लॉरी की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए। घायलों को जिले के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार यात्री बस कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी। देर रात करीब एक बजे बीच धारवाड़ की ओर जा रही लॉरी से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा किस वजह से हुआ इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।