लखनऊ : प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी सर्वप्रथम प्रकाशित पुस्तक ‘जागो, उठो, चलो’ भेंट की। पं. शर्मा की यह पुस्तक सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु नेपाल, श्रीलंका व मॉरीशस में भी अत्यन्त लोकप्रिय है। इस अवसर पर पुस्तक का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने पुस्तक ‘जागो, उठो, चलो’ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे समाज के प्रत्येक नागरिक के लिए उपयोगी बताया। पं. हरि ओम शर्मा अभी तक 19 पुस्तकें लिख चुके हैं और यह उनकी सर्वप्रथम लिखी पुस्तक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का जिक्र करते हुए पं. शर्मा ने कहा कि यह मुलाकात एक यादगार लम्हा है जो उन्हें सदैव याद रहेगी। मुख्यमंत्री जी बहुत ही सरल, सहज व सौम्य व्यक्तित्व व उच्च विचारों के मालिक हैं। वे बड़ी आत्मीयता से मुझसे मिले और भविष्य में लिखते रहने के लिए नई चेतना व विचार दिए।
लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के निजी सचिव राजेन्द्र चौरसिया ने बताया कि देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों ने पं. शर्मा के साहित्य लेखन को सराहा है एवं गौरव प्रदान किया है। पं. शर्मा मुख्यतः किशोरों, युवाओं, महिलाओं व सामाजिक उत्थान के विषय पर लिखते हैं। पं. शर्मा की पुस्तकें समाज के लिए सभी वर्गों के लिए अत्यन्त उपयोगी हैं। अभी तक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को एक से बड़ी एक हस्तियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सम्मान, अवार्ड व पुरस्कारों आदि से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें देश-विदेश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री आदि अनेक हस्तियां प्रमुख हैं।