सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल में मैराथन दौड़ का आयोजन

लखनऊ : शनिवार को चिनहट एल्डिको चौराहे पर स्थित सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र तथा छात्राओं ने उत्साह तथा जोश के साथ बढ़—चढ़कर भाग लिया। तीन तथा पांच किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि सिंह ने मेडल भी प्रदान किए। यह कार्यक्रम स्कूल द्वारा खेल गतिविधियों के एक भाग के रूप में आयोजित किया गया था। इस तरह के आयोजनों से छात्रों में खेल भावना और अनुशासन की भावना पैदा होती है। मैराथन दौड़ कार्यक्रम के दौरान प्रबंधन व कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की। जूनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान सौरभ यादव द्वितीय स्थान देवांश यादव तृतीय स्थान अक्षांश सिंह जूनियर बालिका वर्ग प्रथम स्थान सिद्धि सिंह द्वितीय स्थान मेधा तिवारी तृतीय स्थान शारिया बनो द्य सीनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान अवनींद्र प्रताप सिंह द्वितीय स्थान सचिन गोस्वामी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। सीनियर बालिका वर्ग प्रथम स्थान श्रेया यादव, द्वितीय स्थान तहरीम कालिम तथा तृतीय स्थान आस्था पाल को मिला। विद्यालय के चेयरमैन अनुराग मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेस्न्सिंग द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं। इस दौरान सभी विजेता खिलाड़ियो को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।