फ्री राशन : अब इस महीने से मिलेगा सिर्फ चावल

लखनऊ: इस महीने से प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) में प्रति यूनिट पांच किलो चावल ही मिलेगा। गेहूं का आवंटन न होने के कारण अब पीएमजीकेवाई में सितम्बर तक चावल ही दिया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत बंटने वाले राशन में भी गेहूं एक किलो कम मिलेगा।

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण देश में गेहूं की कमी हो गई है। इस कारण केन्द्र सरकार ने पीएमजीकेवाई में यूपी को गेहूं आवंटित नहीं किया है। सितम्बर तक इस योजना के तहत निशुल्क राशन का वितरण होना है। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) के तहत दिए जाने वाले राशन में भी गेहूं की मात्रा एक किलो कम कर दी गई है। केंद्र ने इस योजना के तहत भी यूपी का गेहूं का कोटा कम कर दिया है। इसमें अब तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल की जगह तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं दिया जाएगा।

इस पर भी विचार चल रहा है कि पश्चिमी यूपी में गेहूं की मात्रा पहले जैसी तीन किलो ही रखी जाए क्योंकि वहां चावल कम खाया जाता है। इसका आदेश भी एक-दो दिन में जारी किया जाएगा। राज्य सरकार इस राशन को भी जून तक निशुल्क दे रही है। इसके साथ ही एक किलो चना, आयोडाइज्ड नमक और एक लीटर तेल दिया जा रहा है।