अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर महिला ने लगाई फांसी, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: लखनऊ के काकोरी इलाके में एक व्यक्ति ने विवाहित महिला का आपत्तिजनक अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। तंग आकर शनिवार शाम को पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सुबह पीड़िता के परिजनों ने काकोरी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।

मृतका के भाई के मुताबिक कुछ समय पहले बहन (40) एक शादी समारोह में गई थी। जहां दुबग्गा के मौरा गांव निवासी रवि साहू ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। विडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ संबध बनाने का दबाव बनाने लगा। जिसे लेकर वह काफी परेशान रहने लगी थी। पहले तो उसने अपने मायके और ससुराल कहीं किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताया। जब रवि अधिक दबाव बनाने लगा तो उसने पूरी बात बताई। जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए। बहन को समझाया- बुजझाया की वह डरे नहीं कुछ नहीं होगा।

कुछ दिन पहले वह अपनी बहन के ससुराल बनाया। शनिवार शाम के वक्त सभी लोग घर के बाहर थे। कुछ देर बाद घर के अंदर गया तो कई आवाजें दी पर कोई बहन ने कोई जवाब नहीं दिया। खाजते हुए वह बहन के कमरे के सामने पहुंचा तो दरवाजा ओढ़का हुआ था। दरवाजा ढ़केलकर खोला तो बहन का शव कमरे में लगे पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लट रहा था। इंस्पेटर काकोरी के मुताबिक मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।