अगले महीने कानपुर और कानपुर देहात आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
कानपुर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय संभावित दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर लखनऊ तक तैयारियों का खाका खींचा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्य सचिव और डीजीपी पहले कानपुर देहात फिर कानपुर नगर में अधिकारियों के संग बैठक की। इसके साथ ही उन जगहों का भी जायजा लिया जहां पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम लगे हुए हैं।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जून माह में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कानपुर नगर और अपने पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख जाएंगे। संभावित दो दिवसीय दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर लखनऊ तक के आलाधिकारी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।
हालांकि अभी तारीख सुनिश्चित नहीं हुई है, पर संभावना है कि जून के पहले पखवारे में उनका दो दिवसीय दौरा हो सकता है। तैयारियों को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान पहले कानपुर देहात पहुंचे। कानपुर देहात में राष्ट्रपति के गांव का दौरा किये और आलाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद दोनों अधिकारी कानपुर नगर पहुंचे। यहां पर पुलिस लाइन में आलाधिकारियों के साथ बैठक दो दिवसीय दौरे को लेकर मंथन किया। इसके बाद मर्चेंट चेंबर हाल पहुंचे जहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संभावित कार्यक्रम लगा हुआ है। इसके साथ ही सर्किट हाउस में राष्ट्रपति के रात्रि विश्राम को लेकर भी आलाधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर मंथन किया।