ब्राह्मण समाज को आरक्षण दिलाने का प्रयास करेंगे : शरद पवार

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि ब्राह्मण समाज को आरक्षण दिलाने का प्रयास करेंगे। वह जल्द ही ब्राह्मण समाज की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिनिधिमंडल के साथ बहुतमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। पवार ने कहा कि उनसे ब्राह्मण नेता दवे ने मिलने का समय मांगा था। शनिवार को ब्राह्मण समाज के 10 संगठनों के 40 से अधिक लोग उनसे मिले। इन लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। ब्राह्मण समाज ने आरक्षण दिलाने की भी चर्चा की है। शरद पवार ने कहा कि इस समय आम जनता महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य समस्याओं से परेशान है। कुछ लोग इन समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए ज्ञानवापी सहित अन्य मुद्दे उछाल रहे हैं। जनता सब समझ रही है।